Invalid slider ID or alias.

24 जनवरी को होगी एटीबीएफ को जानो ओर ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

आचार्य तुलसी बहुउद्देश्यीय फाउंडेशन द्वारा दिनांक 24 जनवरी रविवार को ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन ATBF महिला टीम द्वारा किया जा रहा है
नगर अध्यक्षा एवं परीक्षा संयोजिका पूर्णिमा मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य रूप से रक्त, थैलेसीमिया,देहदान, ओर एटीबीएफ की कार्यप्रणाली के संदर्भ मे तथा प्लाज़्मा और स्वास्थ्य के सम्बंध में
प्रश्न पूछे जाएंगे।
संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि इस परीक्षा को ऑनलाइन लिया जाना है जिसके लिए इस मैसेज के साथ लिंक भेजा जा रहा है, जो भी परीक्षा में बैठना चाहे वे उस लिंक के माध्यम से ग्रुप में जुड़ पाएगा। परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी ग्रुप से मिल जाएगी। पेपर का समय 1 घण्टे का होगा जिसमें सवालों के जवाब अ ब स द में देने होंगे। प्रत्येक परीक्षार्थी को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
संस्था के सचिव अर्पित बोहरा ने बताया कि प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को विशेष पारितोषिक के रूप में नकद राशि के साथ शील्ड एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में एटीबीएफ के कोर्डिनेटर्स और परिवारजन भी भाग ले सकेंगे किन्तु प्रथम ,द्वितीय या तृतीय स्थान के चयन में उन्हें सम्मिलित नही किया जाएगा।
परीक्षा के पश्चात उत्तरमाला उसी ग्रुप में सेंड कर दी जाएंगी जिससे आप अपने उत्तर की जांच स्वयं कर सकेंगे।
उक्त कार्य के लिये एक कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी जो फैसला देगी वह सर्वमान्य होगा जिसे किसी भी प्रकार की मौखिक या कानूनी चुनौती नही दी जा सकेगी।
उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य रक्तदान के प्रति आमजन को जागरूक कर प्रोत्साहित करना है व थैलेसीमिया, एसडीपी , प्लाज़्मा के साथ ही एटीबीएफ एवं देहदान के प्रति जानकारियां उपलब्ध करवाना है।
उक्त प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राष्ट्र से कोई भी व्यक्ति भाग ले सकेगा जो इस लिंक से जुड़कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
https://chatV.whatsapp.com/Hr3ahCofQRP3bGKvMsFdra
अधिक जानकारी के लिए 7014212157 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Don`t copy text!