वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। भारतीय संविधान दिवस पर रविवार को विचार गोष्ठी व काव्य गोष्ठी का आयोजन भारतीय दलित साहित्य अकादमी कार्यालय चित्तौड़गढ़ कार्यालय में पर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस सेवा के अधिकारी बंशीलाल चनिया थे। साहित्यकार मेखराम जाटव, एडवोकेट महेन्द्र खींची, बैंक प्रबंधक भंवर लाल भांभी, व्याख्याता कौशल किशोर बिलवाल, अम्बेडकर विचार मंच से छगनलाल चावला, छगनलाल खोईवाल, रोहित बिलवाल, समा खान, छगनलाल खोईवाल, अकादमी जिलाध्यक्ष मदन सालवी ओजस्वी, अकादमी जिला प्रवक्ता पार्वती सालवी, ज्योति मीणा, संतोष सालवी, सुसनाह सालवी आदि ने संविधान दिवस पर संविधान के सम्मान में जय जय कार करते हुए अपने विचार प्रकट किये।
मेख राम जाटव ने संविधान पर रचनाएं पढ़ी। नई संसद भवन में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कराने तथा देश में जातिय मानसिकता समाप्त हो इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से पहल करने पर विचार रखे गये।