वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@श्री ललित गोलेछा।
कुशलगढ़। कोरोना पर प्रहार शुरू हो गया आज स्थानीय हॉस्पिटल में कोविड-19 रोकने के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद विजय ने बताया कि आज पहला टीका चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल जैन ने लगवाया जहां चिकित्सकों ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए उन्होंने बताया आज सो टीकाकरण किया गया डॉ बाजार डॉक्टर अरुण गुप्ता स्वयं उज्जैन या देवी टीका लगवा कर कोरोनावायरस प्रहार प्रारंभ किया साथ ही उन्होंने बताया कि 28 दिन के अंतराल में दूसरा डोज लगाया जाएगा प्रारंभ में वैक्सीनेशन के लाभार्थी को जीरो पॉइंट 5एमएल की पहली डोज दी जा रही हैं डेली डोज में बाद 28 दिन बाद दूसरी डोज आई एम जीरो पॉइंट 5 एमएल दी जाएगी दूसरी खुराक में कम से कम 14 दिन का अंतराल होना जरूरी बताया जाता है केंद्र का टीकाकरण के लिए प्रदर्शन तैयारियां पूरी कर ली गई थी साथ ही उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं हो इसलिए सप्ताह में गुरुवार रविवार को राजकीय अवकाश के दिन छोड़कर केवल 4 दिन व्यक्ति सन किया जाएगा।
Invalid slider ID or alias.