Invalid slider ID or alias.

रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर तालेडी गांव के लोगो ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्ष्यकार।

चित्तौडग़ढ़। जहा देश मे सिक्स लेन, मेट्रो ओर बुलेट ट्रेनों के साथ 5जी कि बाते हो रही है वही आजादी के 75 साल बाद भी जिले का एक गांव ऐसा भी जहा लोग हर साल मतदान तो करते है लेकिन उस मत का उनको कभी उचित परिणाम नहीं मिला ओर उनका गांव अभी भी मुलभुत सुविधाओं से वंचित है।
जिले कि बेंगु विधानसभा के गंगरार उपखण्ड स्थित तालेडी गांव जहा के स्थानीय निवासियों का कहना है कि आजादी के बाद से ही हम लोगों को कांग्रेस भाजपा ने वोट के नाम पर सिर्फ गुमराह किया है मतदान के समय तो आकर बड़े बड़े वायदे करते है लेकिन बाद मे इधर आकर भी कोई 5 साल तक नहीं देखते।
ग्रामीणों ने बताया कि अभी हमारा विधायक कांग्रेस का ओर सरकार भी इनकी फिर भी यहाँ विकास के नाम पर कुछ भी काम नहीं हुआ ओर इनसे पूर्व भाजपा विधायक ने भी चुनाव मे वादे तो किये लेकिन उन्होंने ने भी यहाँ कुछ काम नहीं करवाया, जिससे इस बार दोनों पार्टियों के खिलाफ ग्रामीणों मे काफ़ी रोष है।
ग्रामीणों ने कहा कि तालेडी से बड़ोड़िया तक का रास्ता जो कि कच्चा है जो जिला मुख्यालय से भी जुडा है इस रास्ते मे डामरीकरण के लिए बरसो से मांग कि जा रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता, साथ ही यहाँ पानी, शिक्षा, चिकित्सा किसी भी प्रकार कि मुलभुत सुविधा नहीं है ओर इन पर कभी कोई ध्यान भी नहीं देता बस वोट के समय सब आते है ओर झूठ बोलकर गुमराह करके चले जाते है।
ग्रामीणों ने सभी एक मत होकर निर्णय लिया कि जब तक यहाँ रोड नहीं बनाई जाती तब तक सभी मतदान का बहिस्कार करेंगे, इसे लेकर ग्रामीणों ने गांव मे नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया जिसके बाद जिला कलेक्टर को इस संबंध मे मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

Don`t copy text!