वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट लि. आर. के. नगर निम्बाहेड़ा में कम्पनी के उपाध्यक्ष (वाणिज्य) नितिन जैन द्वारा स्वचालित ड्रीप तथा स्प्रिंकलर सिस्टम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जैन ने बताया कि वंडर सीमेंट लि. द्वारा जल संचयन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे प्लाण्ट एवं कॉलोनी परिसर के 11.6 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित उद्यानों एवं पेड-पोधों में सिंचाई की जायेगी, जिसके माध्यम से हर माह लगभग 21 लाख लीटर पानी की बचत होगी।
कम्पनी प्रतिनिधि ने बताया कि ड्रिप तथा स्प्रिंकलर पद्धति माइक्रो स्प्रिंकलर पद्धति की एक उन्नत सिंचाई विधि है, जिसके द्वारा पानी पोधों की जड़ों तक सीधा पहुंचता है तथा इस प्रणाली से सिंचाई में उपयोग आने वाले पानी तथा बिजली दोनों की खपत कम होती है साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती हैं। कार्यक्रम में कम्पनी के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Invalid slider ID or alias.