Invalid slider ID or alias.

बडोलीघाटा में 8 दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू।

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। ग्राम पंचायत मुख्यालय बडोलीघाटा में ग्रामवासियों के सहयोग से राउमावि मैदान पर आयोजित आठ दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को प्रधान बगदीराम धाकड के मुख्य आतिथ्य, उपप्रधान जगदीश आंजना की अध्यक्षता एवं पूर्व उपप्रधान अशोक जाट, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कालूराम आंजना, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल जाट, जिला युवा मोर्चा महामंत्री विनोद धाकड व पूर्व सरपंच यशवंत मेहता भावलिया के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। प्रारंभ में अतिथियों ने उद्घाटन मैच की टीम टाई का खेडा व भावलिया के खिलाडियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बेटिंग एवं बाॅलींग कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रधान धाकड ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाने से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। खेलो से शारीरिक दक्षता का विकास होता है। उद्घाटन मैच टाई का खेडा ने जीता। इस टीम में खिलाडी विनोद धाकड मेन ऑफ द मैच रहे।
अरविंद सुथार, लोकेश जाट, देवीलाल गायरी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
बताया गया कि उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में चित्तौडगढ जिले के ग्रामीण क्षेत्रो की 32 टीमे भाग ले रही है। प्रथम पुरस्कार 31 हजार व द्वितीय पुरस्कार 15 हजार 500 रूपये रखा गया है।

Don`t copy text!