Invalid slider ID or alias.

एनडीपीएस एक्ट के अपराध में संलिप्त रहे दो और अभियुक्तों की गिरफ्तारी।

वीरधरा न्यूज़। रावतभाटा@ श्री ओम भट्ट।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा झाबरमल पुलिस उप अधीक्षक रावतभाटा के निर्देशन में पुलिस थाना भैंसरोडगढ़ के एनडीपीएस एक्ट में दिनांक 12 जनवरी को गिरफ्तारशुदा अभियुक्त बाबूलाल पिता उदयलाल निवासी गणेशपुरा से मामले के अनुसंधान में पूछताछ करने के दौरान मामले में कैलाश चंद्र पिता नंदलाल तथा बंशीलाल पिता रंगलाल दोनों ही निवासी बोराव पुलिस थाना भैंसरोडगढ़ का मामले में संयुक्त रूप से आपराधिक कृत्य में सम्मिलित होने संबंधित तथ्य प्रकट होने पर मामले के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत थाना अधिकारी पुलिस थाना जावदा द्वारा अपनी टीम के साथ उक्त दोनों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 13 जनवरी को न्यायालय रावतभाटा में उपरोक्त तीनों ही अभियुक्त गणों को पेश किया गया जहां से मामले की पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त बाबूलाल के साथ उक्त गिरफ्तार शुदा दोनों ही अभियुक्तों को भी पुलिस रिमांड पर भेज दिए जाने का आदेश जारी कर दिया गया।
मामले में फिलहाल तीनों ही गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ जारी है।
बता दें कि मामले की घटना दिनांक 6 अगस्त 2020 सरहद खुमानगंज थाना भैंसरोडगढ़ क्षेत्र की होकर मौके पर करीब साढे 4 क्विंटल से अधिक मात्रा में डोडा चूरा तथा चार अलग-अलग वाहन वक्त घटना मौके से जप्त करते हुए भैंसरोडगढ़ पुलिस द्वारा पांच अभियुक्त मौके पर ही गिरफ्तार किए गए थे। प्रकरण के अनुसंधान में थानाधिकारी जावदा द्वारा की गई उक्त अनुसंधान, जांच एवं कार्रवाई के अनुसार अब तक कुल 12 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं।

Don`t copy text!