वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ@ श्री ललित गोलेछा
देशभर में चल रहे राष्ट्र मंदिर निर्माण अयोध्या हेतु जन-जन से आर्थिक सहयोग एवं भारतीय जनमानस के प्राचीनतम भावात्मक लगाओ भगवान श्री राम के भव्य दिव्य मंदिर निर्माण हेतु कुशलगढ़ तहसील के 131 गांव में संपर्क की योजना रखना लगभग पूर्ण कर ली गई है ।
रामोत्सव निधि संग्रह कुशलगढ़ के प्रमुख दिग्पाल सिंह राठौड़ एवं सह प्रमुख भरतकुमावत तथा कुशलगढ़ के पालक कैलाश चन्द्र राव ने बताया कि इसको का दौर प्रत्येक ग्राम स्तर तक संपर्क राष्ट्र मंदिर के निर्माण हेतु लगभग पूरा कर लिया गया है। कुशलगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से भी आम जनमानस का भरपूर आत्मीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस हेतु टिमेडा, झीकली, रामगढ़, मुन्दडी , भगतपुरा, मोर आश्रम काकनवानी, तथा ऊकाला में बड़ी बैठक कर राष्ट्र मंदिर अयोध्या के राम जन्म भूमि स्थल पर बनने वाले भव्य दिव्य मंदिर की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। आगामी 15 जनवरी से इस राष्ट्र मंदिर के निर्माण हेतु निधि संग्रह का अभियान प्रारंभ किया जाएगा जिसके तहत सर्वप्रथम कुशलगढ़ के संत महंतों द्वारा धन समर्पित करने वाले महानुभव का उपर्णा उठाकर सम्मान किए जाने का कार्यक्रम कुशलगढ़ स्तर पर रखा गया है जिसमें संतो महंतों द्वारा राम भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर पहली रसीद एवं भगवान श्री राम के बनने वाले भव्य दिव्य राष्ट्र मंदिर का चित्र सप्रेम भेंट किया जाएगा ।
इस अभियान की बैठकों में वेस्ताजी वसुनिया, भरत कुमावत, केलाश चन्द्र राव, पंकज दोशी, केयूर अग्रवाल, कालुसिंह जी देवदा,बिजिया मुणिया, विजय सिंह देवदा, वेलजी डामोर महेश जी अग्रवाल, अभिराज सिंह, पदमसिंह अड़, दिलिप पंचाल, नरसिंह गिरी जी महाराज ललित जी राठौड़ तोलचन्द वसुनिया प्रकाश जी दिलिप डामोर , बाबुलालजी वनवासी कल्याण परिषद आदि कार्यकर्ता सक्रिय सहयोग प्रदान कर । सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे के धेय्य वाक्य की संकल्पना को पूर्ण करने में अपना संपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
Invalid slider ID or alias.