Invalid slider ID or alias.

विप्र फाउंडेशन महिला मोर्चा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई।

वीरधरा न्यूज़। कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा

कुशलगढ। विप्र फाउंडेशन महिला मोर्चा कुशलगढ़ द्वारा आज भगवान परशुराम जी की कुटिया में युवाओं के प्रेरणा स्रोत सनातन धर्म की पूरे विश्व में जय कार करवाने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर विप्र परिवार ने हाजिर हो कार्यक्रम किया। विप्र फाउंडेशन की वार्षिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए विप्र परिवार के बच्चों हेतु रीट की तैयारी हेतु कोचिंग क्लास चलाने एवं नन्हे बच्चों को वेद पाठ एवं वैदिक शिक्षा देने हेतु पाठशाला वैदिक साला का जल्द ही शुभारंभ करने एवं विप्र फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे मानव कल्याण हेतु कार्य का पूरा वार्षिक कार्यों पर चर्चा की गई रक्तदान शिविर विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं सभी कार्यक्रम हेतु मित्र परिवार ने आज अपना वार्षिक कैलेंडर तैयार करने का निर्णय लिया विप्र फाउंडेशन द्वारा निरंतर मानव सेवा की ओर पूरे भारत में कार्य किए जा रहे हैं उसी तहत को संगठित फाउंडेशन की अग्रसर है। महिला प्रभारी एवं विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष तिलोत्तमा जोशी ने कहा हम सबको मिलकर विप्र फाउंडेशन द्वारा मानव सेवा की और हर कार्य करने के लिए तत्पर रहना है विप्र फाउंडेशन कुशलगढ़ क्षेत्र में मजबूती से कार्य कर रहा है इस हेतु विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के तहसील की मजबूत कार्यकारिणी बनाने का निर्णय लिया एवं सर्वसम्मति से आज विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष हेतु श्री हर्षवर्धन पंड्या के नाम पर सहमति बनते हुए हर्षवर्धन पंड्या को विप्र फाउंडेशन का युवा तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं निर्देशित किया गया कि जल्दी विप्र फाउंडेशन की तहसील की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाए इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हेमेंद्र पंड्या ने कहा विप्र फाउंडेशन मजबूती से समाज हेतु धर्म हेतु एवं मानव सेवा हेतु तत्पर है हम सब मिलकर इस यज्ञ में अपनी आहुति दे कर रहे इस अवसर पर महिला संरक्षक यशोदा पंड्या तहसील महिला अध्यक्ष दीपशिखा त्रिवेदी बंदना पंड्या योगिता पंड्या पायल पंड्या विप्र फाउंडेशन केसंरक्षक प्रबोध पंड्याविप्र फाउंडेशन तहसील महामंत्री विपिन भट्ट मधुसूदन जी शर्मा संजय जोशीसंजय पंड्या राजेश पंड्या मनोज पंड्या जयेश पंड्या रवि जोशी हर्षवर्धन पंड्या प्रशांत पंड्या आदि विप्र बंधुओं ने अपने विचार रखे।

Don`t copy text!