Invalid slider ID or alias.

बाड़मेर- पुलिस ने स्विफ्ट कार में परिवहन करते 4 कार्टन अवैध शराब किया बरामद, एक मुलजिम गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।बालोतरा@श्री अशरफ मारोठी।

बाड़मेर। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद IPS ने बताया कि विधानसभा चुनाव, 2023 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध शराब की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दसतयाबी हेतु जारी निर्देशानुसार, बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपाल सिंह, बाड़मेर वृत वृताधिकारी आनंद सिंह के सुपरविजन में देवाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको ने मय पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त व नाकाबंदी के दौरान उतरलाई रोड़ पर एक स्विफ्ट कार में परिवहन की जा रहीं 12 बोतल 48 पव्वे अंग्रेजी शराब, 48 पव्वे देशी शराब व 24 बीयर जब्त कर मुलजिम ईशराराम जाट निवासी लीलासर, नरसाली नाडी को किया गिरफ्तार।

पुलिस कार्यवाही :- उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको देवाराम ने मय पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त व नाकाबंदी के दौरान उतरलाई रोड़ पर एक स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 04 सीए 7471 को दस्तयाब कर कार की तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने अवैध शराब से भरे 4 कार्टन में 12 बोतल, 48 पव्वे अंग्रेजी शराब, 48 पव्वे देशी शराब व 24 बीयर जब्त कर मुलजिम ईशराराम पुत्र श्री अर्जुनराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी लीलासर, नरसाली नाडी पुलिस थाना बायतू को किया गिरफ्तार इस सम्बध मे पुलिस थाना रिको में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

Don`t copy text!