Invalid slider ID or alias.

बालोतरा-रागेश्वरी पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी पिस्टल की बरामद।

 

वीरधरा न्यूज़।बालोतरा@श्री अशरफ मारोठी।

बाड़मेर। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि विधानसभा चुनाव, 2023 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध हथियारो की धरपकड एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये निर्देशानुसार सत्येन्द्रपालसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेंर व देवी सहाय मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी के सुपरविजन में ईमरान खां उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम ने सरहद नगर मे हथियार सप्लायर देवीलाल उर्फ देवाराम जाति विश्नोई निवासी रावलीनाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल बरामद करने मे सफलता की हासिल।

पुलिस कार्यवाही :- ईमरान खां उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर सरहद नगर में रावलीनाडी की तरफ से आने वाली सड़क मेगा हाईवे पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी रावलीनाडी की तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर रेतिले धोरो की तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो देवीलाल उर्फ देवाराम पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई निवासी रावलीनाडी होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास अवैध एक देशी पिस्टल पाये जाने पर जब्त कर मुलजिम देवीलाल उर्फ देवाराम को गिरफ्तार किया गया। पृथम दृष्टया पूछताछ में अवैध हथियार मध्यप्रदेश से खरीदना बताया है। इस सम्बध मे पुलिस थाना रागेश्वरी में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

Don`t copy text!