वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पैदल जाते एक व्यक्ति से 700 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पेंट में बेल्ट के नीचे छुपा कर ले जा रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह उ.नि. मय जाप्ता एएसआई भवानीसिंह, हैड कानि जगदीश, कानि रामसिंह, रामचन्द्र, मनोज कुमार, प्रितम कुमार व धारणा के साथ मुखबिर की सूचना पर नंदपुरा चौराया पहुचा। जहां एक व्यक्ति पहुंना की तरफ से नंदपुरा चौराया की तरफ आता नजर आया, जिसे संदिग्ध होने पर उसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसकी पेन्ट की बेल्ट के नीचे एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली बांध रखी थी, जिसमें बंधा पदार्थ 700 ग्राम अफीम होना पाया गया।
उक्त अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी नेवरीया पुलिस थाना राशमी जिला चित्तौडगढ निवासी नारायण लाल पुत्र बद्री लाल जाट को गिरफतार कर थाना राशमी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।