वीरधरा न्यूज़। गंगरार@डेस्क।
गंगरार। उपखंड के गोलियां ग्राम पंचायत स्थित दादिया ग्राम में स्थित पहाड़ी को पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक जनसुनवाई के लिए शुक्रवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। उक्त जनसुनवाई में स्थानीय ग्रामीणों ने दिनभर भाग नहीं लिया। दोपहर करीब 12 बजे दादिया सहित आसपास के करीब सात आठ गांव के ग्रामीणों ने शिविर में उपस्थित होकर एक स्वर में उक्त पहाड़ी को खनन हेतु लीज पर दिए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए वापस अपने घर को चले गए।
लेकिन शाम को पुनः ग्रामीण इकट्ठा होकर शिविर में पहुंचे एवं तहसीलदार शंकर लाल ,आशीष कुमार बोरासी क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल, एवं डॉक्टर गिरिराज कुमार सोनकारा वरिष्ठ वैज्ञानिक चित्तौड़गढ़ को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रस्तुत कर पहाड़ी को लीज पर नहीं देने का पुरजोर विरोध किया।
ग्राम वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनसुनवाई में पहुंचे कुछ लोगों द्वारा समर्थन किया गया था जबकि उक्त सभी लोग इस गांव या पंचायत के नहीं होकर अन्य दूर दराज क्षेत्र के रहने वाले थे जिनका इस पहाड़ी या खनन से कोई लेना-देना नहीं है।