Invalid slider ID or alias.

आकोला नगरपालिका में निविदा के साथ टेंडर प्रक्रिया समाप्त ग्रामीणों व पार्षदों को सूचना नही देना लोगों में संसय के सुर खड़े हुए, वाल्मीकि समाज में आक्रोश।

 

वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।

आकोला। नगर पालिका द्वारा अनुभवी आपूर्तिकर्ता तथा फर्मों से वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु विभिन्न कार्यों हेतु ऑफ लाईन मोहर बन्द निविदा निर्धारित प्रपत्र में आमंत्रित कर निविदा प्रपत्र कार्यालय में नियमानुसार अर्नेस्ट मनी राशि निविदा फार्म शुल्क राशि जमा करके निर्धारित तिथी प्राप्त निविदाए सभी उपस्थित निविदा दाताओं के समक्ष आज निविदा खोली गई। जिसमें लाईट व्यवस्था कार्य, टेन्ट व्यवस्था कार्य, कम्प्यूटर ऑपरेटर सप्लाई कार्य, सफाई श्रमिक (चतुर्थ श्रेणी, चौकीदार) सप्लाई कार्य, व्हील बेरोज सप्लाई कार्य, एलइडी लाइट सप्लाई कार्य, जी.आई. पाईप, सप्लाई कार्य, दवा फिनाइल आदि सप्लाई कार्य की निविदा आमंत्रण पत्र निविदा कर्ता नगरपालिका आकोला में उपस्थिति में निविदा खोली गई। निविदा आमंत्रण कर्ता कहाँ के थे कौन कौन थे, निविदा किस के खुली इसके लिए अधिशाषी अधिकारी ने बताना उचित नहीं समझा और ना ही प्रेस विज्ञप्ति जारी की, माना कि आकोला नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के अधिन ही निविदा सूचना की प्रक्रिया होती हैं। लेकिन सूचना देना भी इनका कर्तव्य होता है।
गौरतलब है कि इस पूरी प्रक्रियाओं की जानकारी नगरपालिका पार्षदों को भी इसकी सूचना तक नहीं दी गई। लाखों रूपये के कार्यों की प्रक्रिया, निविदा नगरपालिका में आयोजित की गई और नगरपालिका पार्षदों को सूचना तक नहीं होना ग्रामीणों व आम लोगों को संसय होना वाजिब है। वही इस निविदा आमंत्रण की सूचना भी उस अखबार में डाली गई जो अखबार आकोला में आता ही नही है। निविदा कर्ता भी उदयपुर, भीलवाड़ा, सलुम्बर, भींडर, शाहपुरा, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के लोगों ने उपस्थिति दी।
सफाईकर्मी व वाल्मीकि समाज के लोगों ने बताया कि इस निविदा प्रक्रिया कि सूचना हमें भी देनी चाहिए थी, भले ही बाहरी अखबार में सूचना डाली गई हो या अधिशाषी अधिकारी के नियमानुसार प्रक्रिया को अंजाम दिया गया हो, लेकिन लिखित मौखिक ग्रामीणों व पार्षदों को सूचना देना भी नगरपालिका का दायित्व होता है। ग्रामीणों व पार्षदों को सूचना नही देना लोगों के दिलों में संसय पैदा कर सकता है, वही वाल्मीकि समाज ने इस पर आक्रोश जताया।

Don`t copy text!