राजधानी में आरएएस अधिकारी की बहन की हत्या प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाली का सबूत: डाॅ. सतीश पूनियां।
वीरधरा न्यूज़। जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने जयपुर के मानसरोवर में आरएएस अधिकारी की बहन को बंधक बनाकर हत्या के मामले में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि एक तरफ डीजीपी प्रेस कॉफ्रेंस करके पुलिस की उपलब्धियाँ बता रहे हैं, ठीक उसी वक्त एक आरएएस अधिकारी की बहन की राजधानी में दिनदहाड़े हत्या की सूचना आती है, ये दुर्दांत घटना डीजीपी के दावे की पोल खोलता है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि डीजीपी अपनी भूमिका निभा रहे हैं और वो अपने पुलिस के बेडे का मनोबल बढ़ाये वहाँ तक तो ठीक है, लेकिन प्रश्न पुलिस का नहीं है, बात राजस्थान की गहलोत सरकार की है, उनका इकबाल खत्म हो गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश में पहली बार पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं है। मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री हैं, उनको अपनी कुर्सी बचाने से फुर्सत नहीं है तो लोगों की जान कैसे बचायेंगे।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि आमतौर पर गृहमंत्री लगातार कानून की समीक्षा करता है, लेकिन इनको बाकि मामलों से फुर्सत नहीं मिलती है। अशोक गहलोत मुख्यमंत्री के तौर पर तो फेल हैं ही गृहमंत्री के तौर पर भी पूरी तरह फेल हैं। गहलोत सरकार के 2 साल के कुशासन में प्रदेश की तस्वीर बढ़ते अपराध, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था है, जिसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री गहलोत स्वयं हैं।