Invalid slider ID or alias.

एसपी ऑफिस के बाहर बीच रोड पर बसों का अड्डा बन रहा आमजन के लिए मुशीबतों का कारण, यातायात भी हो रहा प्रभावित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @डेस्क।
राजस्थान पथ परिवहन निगम एवं राजस्थान लोक परिवहन द्वारा एसपी कार्यालय के बाहर निमित्त बिना अनुमति के ही स्टॉपेज बनाकर एवं सवारियां बिठाने के उद्देश्य से दिनभर रोड बीच रास्ते में वाहन खड़े कर देते हैं जिससे कि नियमित निरंतर ट्राफिक व्यवस्था बाधित होकर दुर्घटनाओं का कारण बना रहता है, इसकी शिकायत जब आमजन द्वारा जिला प्रशासन से एवं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज से की गई। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया एवं ट्राफिक के दो जवान एवं एक हेड कांस्टेबल खड़ा करवाया गया उसके उपरांत भी ये बसें रोड के बीच में खड़ी होकर के सवारिया भरते हुए देखी गई।
गौरतलब है कि लोक परिवहन की बसों को स्टॉपेज के लिए शास्त्री नगर चौराहे पर व्यवस्थित ढंग से व्यवस्था की गई है फिर भी सवारियों की लड़ाई में यह बिना आवंटित स्टॉपेज पर भी कई समय तक बस पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर खड़ी करके आपस में लड़ाई झगड़ा सवारियों के लिए करते दिखाई देते हैं जिससे कि आमजन में भारी आक्रोश एवं अव्यवस्था का माहौल बना हुआ रहता है, जो बड़े भविष्य में बड़े हादसे को भी बुलावा देता नजर आ रहा है।

Don`t copy text!