वीरधरा न्यूज़।लालसोट@श्री महेश गुप्ता।
लालसोट।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा जमात, लालसोट में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद नौनिहाल ने बताया कि बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत किशोरी मेले का आयोजन किया जाता है। सीआरसी लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रस्तुति वाले विद्यालयों के विद्यार्थी ब्लॉक लेवल के किशोरी मेले में भाग ले रहे हैं, किशोरी मेले के आयोजन की दो श्रेणियां है, पहली प्रारंभिक जिसमे कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं एवं दूसरी माध्यमिक श्रेणी जिसमे कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी भाग ले सकते है, ब्लॉक स्तरीय कमेटी ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल प्रदर्शनी की समीक्षा कर प्रत्येक श्रेणी मे तीन-तीन जोन मे श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किए गए, ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी जिला स्तरीय किशोरी मेले में भाग लेंगे, इस अवसर पर आर पी भगवान सहाय गुप्ता, आर पी अभिनंदन त्रिवेदी, प्रधानाचार्य उषा शर्मा, व्याख्याता रामनारायण मीणा, अध्यापक आशीष खंडेलवाल, राजेंद्र जांगिड़,पवन कुमार गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुनील शर्मा उपस्थित रहे।