वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
महिला पतंजलि योग समिति जिला चित्तौड़गढ राजस्थान पश्चिम ईकाई द्वारा स्नेह मिलन एवं मकर संक्रांति पर्व के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संरक्षिका उषा रांधड ,अध्यक्ष विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडी समाज सेविका रश्मि सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि रीतू अग्रवाल सुमित्रा साहू थी।
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मंत्रोच्चार करके भारत माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करे देश के प्रति देशभक्ति वंदना प्रस्तुत की गई।
साथ ही सांस्कृतिक शुभारंभ संगठन मंत्री उमा शर्मा एवं तहसील प्रभारी सुमन सुरेलिया द्वारा सुन्दर भजन से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, वन मिनट गेम एवं अतिथियो द्वारा विचार व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर आज की महत्वपूर्ण आवश्यकतानुसार जीते हुए प्रतिभागीयो को मास्क देकर पुरस्कृत किया गया आगंतुक सभी महिलाओ को भी मास्क वितरण किऐ गए।
कार्यक्रम संयोजिका चंचल शर्मा एवं सोशल मीडिया प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा मुख्य अतिथियो एवं सभी महिलाओ का तिलक लगाकर जिला महामंत्री अंशुकंवर द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम मे महिला पतंजलि योग समिति की गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुए जिला प्रभारी सरस्वती शर्मा एवं प्रचार प्रसार मंत्री शीला मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही तहसील स्तर पर योग कक्षाओ का विस्तार एवं महिला स्वास्थ्य की दिशाणम मे प्रयास किया जाएगा महिला संगठनो का प्रतिनिधित्व करने वाली कमलेश उपाध्याय राजकुमारी सिंहला सुनीता सोनी अनीता पाल शिवानी साहू शिल्पा शर्मा गौरांगी शर्मा इत्यादि उपस्थित थी।
महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या तारा पोरवाल द्वारा अल्पाहार मे सहयोग प्रदान किया गया एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Invalid slider ID or alias.