Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-हिंदी पखवाड़ा एवं पोषण माह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार उपखंड डूंगला की राष्ट्रीय स्वयं सेविका गायत्री शर्मा के तत्वाधान में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया व हिंदी पखवाड़ा 14 से 29 सितम्बर तक मनाया जाता हैं।हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हिंदी के बिना हमारा कोई भी कार्य सार्थक नहीं हो सकता आज विश्व हिंदी को अपना रहा है सभी देशों ने हिंदी भाषा को स्वीकृति प्रदान की। हिंदी पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिता नारा लेखन, सुलेख, निबंध,क्विज के थीम मेरे सपनों का भारत,डिजिटल इंडिया, ग्लोबल वार्मिंग,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नारी सशक्तिकरण,नशा मुक्ति टॉपिक रखे गए व प्रथम तमन्ना शर्मा, द्वितीय कीर्ति बाला,तृतीय नव्या शर्मा को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। साथ मे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के तहत स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
वहीं भदेसर उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ज्ञनाणा में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध, नारा लेखन व प्रश्नोतर प्रतियोगिता हुई, जिसमें स्थानीय विद्यालय छात्र पखवाडे छात्राओं ने भाग लिया। तथा पोषण माह के तहत विधार्थीयों को पोषण के बारे जानकारी दी गई,पोषण के स्त्रोतों पर जानकारी दी , निबंध प्रतियोगिता मे रानू कुँवर प्रथम,खुशी द्वतीय रही, नारो लेखन प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम व अर्चना द्वितीय तथा प्रश्नोतर प्रतीयोगिता मे काजल प्रथम व माया सालवी द्वितीय रही । साथ ही पोषण माह मनाया गया जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर ग्रामीण महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी, गर्भपति महिलाओं को गर्भाशय के दौरान रखे जाने वाली सावधानी एवं भोजन संबंधित जानकारी दी।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया की सही पोषण ही हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है।राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मण्डल सदस्यों की सहभागिता से पोषण संबंधित जानकारी दी जा रही है । इस वर्ष पोषण माह की थीम “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्तभारत” को देखते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विभिन्न गतिविधि करेंगे जिसमे मोठे अनाज का महत्व, मौसमी फल,सब्जियां आदि का सेवन करने की सलाह ग्रामीणों तक पहुचाएंगे। कार्यक्रम में मीरा नेहरू महिला मंडल की अध्यक्ष अंजली शर्मा, मंजू, याचना, निकिता, अनीता खुशी,कृष्णा आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!