वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। क्षेत्र में सोमवार को कुछ अपवाद को छोड़कर तेजा दशमी के साथ जलझूलनी एकादशी का पर्व भी मनाया गया। इस दौरान बौंली, बामनवास उपखंड मुख्यालय सहित सभी गांव के प्रमुख मंदिरों में आकर्षक झांकी सजाकर उन्हें मूर्तियों को विमान में बैठाकर कुछ समय के लिए बाहर निकला या कई जगह ड़ौल यात्रा निकाली। इसी क्रम में बौंली नगर मुख्यालय से रैगर समाज 84 परगना के भक्तजन सदस्यों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीताराम जी भगवान की दोनों मूर्तियों को विमान में बैठाकर ड़़ौल यात्रा निकाली इस दौरान बैंड बाजे व अनेको तरीके से भक्त भजन गाते चल रहे थे ड़ौल यात्रा प्रमुख सदर बाजार होते हुए पुरानी तहसील व आजाद चौक मुख्यालय मार्ग से आजाद चौक चौराहे पर पहुंची एवं वहां काफी समय तक भक्त जनों ने विमान को विराम देकर भजन कीर्तन किए इस दौरान महिला, बच्चे, छोटे, बड़े सब भजनों का आनंद ले रहे थे दौड़ यात्रा नगर पालिका मुख्य चौराहे से सवाई माधोपुर रोड जलाशय पर पहुंची।