Invalid slider ID or alias.

भदेसर-आसावरा माता से भावभीनी विदाई के साथ भदेसर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश।

वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।


भदेसर।आचार्य राम गुरु की सुशिष्या महासती शासन दीपिका श्री मनीषा श्री जी म.सा , श्री धैर्य प्रभा श्री जी म.सा , श्री मृणाल कंवर श्री जी म.सा आदि ठाणा 3 का चातुर्मास आसावरा माता एवं भदेसर श्री संघ को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ था।

इसी क्रम में तीन माह का वर्षावास चातुर्मास आसावरा माता से पूर्ण करके दो माह के वर्षावास चातुर्मास हेतु महारासा का भव्य मंगल प्रवेश सोमवार को प्रातः शुभ वेला में समाज जनों की उपस्थिति में हुआ आसावरा माता श्री संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पटवा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन दीपिका श्री मनीषा श्री जी आदि ठाणा तीन का तीन माह का ऐतिहासिक वर्षावास चातुर्मास आसावरा माता में संपन्न हुआ सोमवार को श्री संघ के सदस्यों सहित महिला मंडल बालक मंडल बालिका मंडल एवं समता युवा संघ के सदस्यों के साथ महारासा को विदाई दी गई ऐतिहासिक चातुर्मास की विदाई मेला में समाज जन के साथ-साथ कस्बे के 200 से अधिक सदस्य इस विदाई मेला में शामिल हुए आसावरा माता से एक किलोमीटर दूर चिकित्सालय भवन पहुंचे जहां पर मंगल पाठ श्रवण कराया गया तत्पश्चात लगभग 51 सदस्यों का दल महारासा की बिहार सेवा में शामिल हुआ।

भदेसर श्री संघ अध्यक्ष सागरमल कचछारा उपाध्यक्ष अशोक कुमार मोदी एवं मंत्री कन्हैयालाल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि महारासा का भदेसर कस्बे में दो माह के वर्षावास हेतु भव्य मंगल प्रवेश हुआ इस दौरान समाज जन के साथ-साथ बालक मंडल बालिका मंडल बहू मंडल समता युवा संघ के सदस्य उपस्थित रहे आचार्य राम गुरु की जय जयकार प्रभु महावीर की जय जयकार के साथ भव्य मंगल प्रवेश आचार्य नानेश आचार्य रामेश समता भवन में हुआ समता भवन में प्रवेश के पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया गया मंगल प्रवेश पर स्वामी वात्सल्य का लाभ भदेसर निवासी शांतिलाल कोमलचंद जैन के द्वारा लिया गया।

Don`t copy text!