वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
अरनोदा के निकटवर्ती ग्राम चरलिया मेवासा में पक्षियों की मौत का सिलसिला दो दिन से निरंतर जारी है लेकिन इस पर अभी तक प्रसासन का ध्यान नही गया है।
ग्रामीण ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार को मेरे आंगन में एक मरी हुई चिड़िया मिली जिसका रंग बदलकर हरा हो गया और एक दिन पूर्व ही शुक्रवार को एक कबुरत भी इसी तरह मृत हालात में पड़ा मिला जिससे हमारे सहित गांव में पशु पक्षियों में रोग फैलने का डर सता रहा है, इसकी सूचना हम हेल्पलाइन पर भी दे रहे है लेकिन कोई संतुष्टिप्रद जवाब नही दिया ओर ना ही अभी तक कोई मौके पर पहुचा है।
ग्रामीणों ने जल्द इसकी जांच कर उचित समाधान की मांग की हैं।