वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
गंगरार। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बडिया ने 67 वे जिला स्तरीय कुश्ती जूडो प्रतियोगिता करतियास में भाग लेकर 14 वर्ष छात्र वर्ग जूड़ों में अपना कब्जा 20 वर्षों से लगातार बरकरार रखा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ 25 केजी भार वर्ग में विशाल भील 30 केजी भार वर्ग में रतनलाल गाडरी 40 केजी भार वर्ग में अंकित कुमार धाकड़ 45 केजी भार वर्ग में मुरली धाकड़ 50 केजी भार वर्ग में रणवीर सिंह चौहान। प्रथम स्थान प्राप्त करके यह सभी छात्र चित्तौड़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राव प्रावि गजनपुरा बारा मे दिनांक,22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में अंकित कुमार धाकड़ बेस्ट जूडो को रहा। 17 व 19 वर्ष में भी 65वीं जिला स्तरीय सियाणा मे भाग लेकर दोनों ही वर्ग में प्रथम चैंपियनशिप रही। इस प्रतियोगिता में छह छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। 17 वर्ष में 50 क बार-बार में नारायण लाल भील, 73 क में रोहित कुमार धाकड़, 90 क में अनिल कुमार धाकड़, 19 वर्ष में 40 केजी भार वर्ग में फूलचंद गुर्जर, 50 केजी भार वर्ग में अनिल कुमार धाकड़, 60 केजी में वासुदेव सिंह विजेता रहे।विजेता टीम गांव पहुंचने पर समस्त ग्राम वासियों ने वह विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों व टीम प्रभारी भगवान लाल ,टीम प्रभारी भेरू सिंह, प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षक राधेश्याम खटीक का माला व साफा बना कर स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सोहनलाल चौधरी, रामेश्वर लाल जाट, पूर्व खिलाड़ी नारायण लाल धाकड़, दिनेश कुमार धाकड़, प्रकाश चंद्र धाकड़, बबलू कुमार धाकड़, आदि उपस्थित थे।