Invalid slider ID or alias.

कृषि भूमि विक्रय में धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने को लेकर पुलिस ने नहीं कि कार्यवाही तो एसपी से लगाई न्याय कि गुहार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कृषि भूमि के तथ्य छिपाकर कूटरचित दस्तावेज के जरिये विक्रय दस्तावेज तैयार करा 8 लाख रुपये हड़पने से अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर स्थानीय मधुवन निवासी एक युवक ने कोतवाली थाने में दी गई रिपोर्ट पर कार्यवाही नहीं होने के चलते एसपी को प्रार्थना पत्र सौंप कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
मधुवन निवासी नितिन नेभनानी पिता राधाकृष्ण नेभनानी ने एसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि गंगरार तहसील के खूंटिया निवासी चांदमल पिता देवा एवं पप्पूलाल पिता चांदमल ने अपने ही गांव में स्थित एक कृषि भूमि को अपना बता कर विक्रय करने का एक सौदा किया जिसमें जमाबंदी नकल सहित कूटरचित दस्तावेज दिखाकर कुल 8 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ जिसके पेटे 3 लाख नकद एवं 5 लाख जरिये चेक से भुगतान प्राप्त किया तथा शेष राशि वक्त रजिस्ट्री लेना तय किया। पंजीयन की निर्धारित दिनांक पर जब क्रेता ने जमीन अपने नाम पंजीयन कराने की बात कही तो विक्रेता द्वारा टालमटोल किया गया। नोटिस भी दिया गया। नितिन नेभनानी द्वारा बाद में जाँच की गई तो उक्त जमीन पहले से बिकी हुई पाई गई तथा जमाबंदी नकल में भी नाम दूसरा मिला, जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में 16 मई को दर्ज कराई गई। पुलिस कार्यवाही में करीब चार माह बीत जाने पर भी कोई संतोषप्रद नतीजा नहीं होने के चलते नितिन नेभनानी ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए राहत दिलाने की मांग की।

Don`t copy text!