Invalid slider ID or alias.

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया, राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता संपन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री किशन जणवा।

बम्बोरी।मंडलाचारण में स्थित करणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया एवं संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
संस्था प्रधान राजदान चारण ने बताया कि संगोष्ठी समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं राउमावि मण्डलाचारण के उप प्राचार्य डॉ हीरालाल लुहार रहे। अध्यक्षता विद्यालय के संचालक बलराम चारण ने की।
अति विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण रहे। विशिष्ट अतिथि देवीदान चारण नारायणदान चारण, अजयदीप लुहार, केसरदान चारण, रमेश चंद्र गुंवार, सूर्यभानसिंह रहे। अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक वालाराम चारण व राजदान चारण ने किया। विद्यालय के 30 बालक बालिकाओं ने राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता में भाग लिया। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में युवराज चारण, कार्तिक गिरी गोस्वामी, वैदिक चारण तथा राधा बनो प्रतियोगिता में जीविका चारण वेदिका चारण सोनल चारण क्रमशः प्रथम द्वितीयं तृतीय रहे। विद्यालय परिवार एवं अतिथियों ने राधा कृष्ण बनों प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
संगोष्ठी में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारें गुंजते रहे। मुख्य अतिथि डॉ हीरालाल लुहार ने कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताते हुए कहा कि कृष्ण वह है जो सबको आकर्षित करें, सबके के मन को आनंदित करें,सभी भक्तों को मोहित करें। अभिभावक अपने बच्चों को राधा – कृष्ण बनाकर विद्यालय लेकर आएं। कार्यक्रम का संचालन वालाराम चारण ने किया।

Don`t copy text!