वीरधरा न्यूज़। बेंगु @ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगूं।धाकड़ समाज क्षेत्र बेगूं द्वारा धाकड़ समाज के आराध्य देव प्रभु श्री बलराम भगवान के जन्मोत्सव के अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर से सुबह 11 बजे भगवान धरणीधर की रथ यात्रा के साथ वाहन रैली प्रारंभ हुई जिसमें लगभग 1000 वहां के साथ 3000 से अधिक समाज बंधु बेगू शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काटूंदा मोड़ पर पहुंचे जहां रैली का समापन हुआ सर्वप्रथम इष्ट देव भगवान बलराम जी को पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया,और वही समाज के बंधुओ ने विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वालों में सबसे अधिक बार अध्यापक ठाकुर लकी ने 42वीं बार वही दिव्यांगजन प्रभु लाल धाकड़ माधोपुर ने 24वीं बार आपणो बेगूं ग्रुप के एडमिन सुरेश सोडाणी ने 29वीं बार रक्तदान किया। वही नारी शक्ति में मुरोली निवासी लीला धाकड़ पति रामेश्वर धाकड़, जयनगर निवासी तारावती धाकड़ ने 20 वी बार रक्तदान कर समाज में अनूठी मिसाल पेश की।
रक्त संग्रह करने वाली टीम में राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर की टीम और भीलवाड़ा ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया सिविल में कुल 219 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ।