कन्नौज जीएसएस पर संविदाकर्मी की मौत, 1.50 लाख मुआवजा व 3 साल तक परिजनों को मासिक वेतन देने पर बनी सहमति।
वीरधरा न्यूज़।कन्नौज@ श्री रिंकू शर्मा।
कन्नौज।कस्बे में स्थित 33 केवी विद्युत सब ग्रेट स्टेशन के कमरे में बिजली विभाग की FRT टीम में कार्यरत कार्मिक कि मौत हो गई। विद्युत सब ग्रेट स्टेशन पर संविदा पर कार्यरत मदनलाल जाट जब ग्रिड स्टेशन पहुंचा तो कमरे में जगदीश पिता हरिराम जाट उम्र 40 वर्ष पलग पर अचेत अवस्था में मिला।परिवार व ग्रामीणो को सूचना दी मौके पर पहुचे तब तक जगदीश दम तोड़ चुका था। घटना के बारे में स्थानीय पुलिस चौकी एवं भदेसर थाने तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया।
मौके पर आईएन राजेश मंत्री, जेईएन राधेश्याम गाडरी,सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल जागेटिया पहुचे। परिवार व ग्राम वासियों ने मृतक के परिवार को संबंधित ठेकेदार से मुआवजे की मांग करने लगे तथा समझोता होने के उपरांत शव को उठाने हेतु अड़ गए। सूचना पर भदेसर थाना अधिकारी चंद्रशेखर मय जाप्ते के घटनास्थल पहुंचे तथा संबंधित ठेकेदार को पुलिस चौकी पर बुलाकर समझौता वार्ता प्रारंभ की परिवार वह ग्रामीणों की ओर से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग करने लगे। ग्रामीणो और ठेकेदार के प्रतिनिधि जीवन आंजना के बीच लम्बी समझौता वार्ता हुई, जिसमें मृतक के परिवार को बीमा राशि का क्लेम के साथ 3 वर्ष तक मासिक वेतन और 1.50 हजार रू की आर्थिक सहायता देने का समझौता हुआ। उसके बाद शव को भदेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी पहुचाया। रविवार को चिकित्सकों द्वारा पीएम कर शव परिजनों को सोपा। मृतक के परिवार में दो भाई है। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया। समझौता वार्ता में पटवारी भू अभिलेख निरीक्षक भदेसर ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सिंह राव तेजपाल रेगर,उमेश पालीवाल, लेहरु बा जाट,रामेश्वर जाट सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।