Invalid slider ID or alias.

गोपी का खेडा से झाडोली तक सडक निर्माण मे घटिया सामग्री का प्रयोग, ग्रामीणो ने कि कलेक्टर से शिकायत।

 

वीरधरा न्यूज़।कन्नौज @ श्री रिंकू शर्मा।

चित्तौडग़ढ़।भादसोडा उपखंण्ड के गोपी का खेड़ा से झाडोली सडक निर्माण मे ठेकेदार द्वारा घटिया साम्रगी का उपयोग करने व विभागीय कार्यादेश के विपरीत कार्य करने की शिकायत ग्रामीणों ने क्लेक्टर व संबंधित विभाग को की है। गत माह गोपी का खेडा से झाडोली तक एक किलोमीटर से ज्यादा सडक की स्वीकृति सरकार ने प्रदान की थी। ठकेदार ने किसानो के खेत से तथा चरनोट से मिट्टी खोद कर डाल दी। स्वीकृत सडक पर सीसी सडक का निर्माण किया जा रहा है। सीसी सडक निर्माण की लागत विभागीय आदेश के अनुसार 40 लाख की बताई जा रही है। इसमे ठेकेदार द्वारा साधारण सीमेंट व बिना धूली हुई कंक्रीट डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। इस पर ग्रामीणो ने घटिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर से कि व मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
भदेसर सार्वजनिक निर्माण के सहायक अभियंता रोहित मेहता ने बताया की शिकायत मिलने के बाद ठेकेदार को ग्रेड की सीमेंट उपयोग करने तथा बजरी का उपयोग करने के निर्देश दिये गए।

Don`t copy text!