गंगरार-आबादी भूमि से 500 मीटर की दूरी पर रीको स्थापित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज गंगरार। @ उपखंड क्षेत्र के जोजरों का खेड़ा ग्राम पंचायत के सूली खेड़ा के गांव ग्राम वासियों एकत्रित होकर बुधवार को उपखंड मुख्यालय पहुंचे एवं अपनी समस्या को लेकर उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में उनकी कृषि भूमि को रीको द्वारा अधिकरण की कर ली गई थी। उसे दौरान उन्हें रीको संबंधित संपूर्ण जानकारी नहीं थी की रीकोआबादी भूमि के समीप आ जाएगा।इससे आम लोगो के जीवन पर गहरा असर पड़ेगा। गांव में गायों व मवेशियों को करने के साथ साथ जान माल का हर पल खतरा बना रहेगा।आबादी भूमि से रीको 500 मीटर की दूरी पर स्थापित किया जाए ताकि आम लोगो को राहत मिल सके। अगर यह संभव न हो सके तो हमारे पूरे गांव को रीको में ले लिया जाए एवं हमारे गांव को घोसुंडा बांध के विस्थापित लोगों के गांव की बसावट कि तर्ज पर बसावट करके हमे विस्थापित कर दिया जाए।
इस अवसर पर भेरू लाल रेबारी, प्रभुलाल,दिनेश गिरी,नारू लाल, राजू बैरवा,राम लाल जाट,गोपी लाल, बद्री लाल, शंकरी, काली, चंदा गिरी, गीता,रीना जाट,धन्नी बाई, नोसर, गोविंद जाट,नारायण जाट बड़ी तादाद में सूली खेड़ा के ग्राम वासी उपस्थित थे।