वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराधों को देखकर सरकार द्वारा गुड टच बेड टच अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिसमें शनिवार को प्रदेश से आई टीम जिनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे जिनके नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार जिले की समस्त स्कूलों से आए हुए शिक्षकों को इंदिरा गाँधी ऑडिटोरियम मे गुड टच और बेड टच के बारे में समझाया गया जिस पर उनको अपने-अपने स्कूलों में जाकर बालिकाओं को गुड टच और बैड टच की जानकारी पूर्ण रूप से देनी होगी।
इस दौरान शिक्षिका मीनू नरूला ने बताया कि बहुत कम समय मे अच्छी जानकारिया हमें दी गईं जिन्हे हम बच्चो तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करेंगे ताकि आजकल जो अप्रिय घटनाए बढ़ रही है उनमे काफ़ी हद तक कमी आ सकेगी।