फुटबाल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता ईशा अब चौथी बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौडग़ढ़।अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको अच्छी किस्मत, अच्छा घर और अच्छे माहौल की ज़रूरत नहीं होती है। अगर आपके अंदर अपने सपनों को पूरा करने का जुनून है तो आपके लिए किसी भी लक्ष्य को पाना नामुमकिन नहीं हो सकता। इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं छोटीसादड़ी की बेटी ईशा आचार्य, जिसने अपनी मेहनत से अपनी किस्मत को भी बदल कर रख दिया है। आज वो सिर्फ जिला ही नहीं पूरे मेवाड़ वागड़ के युवाओं के लिए आदर्श बनीं हुई हैं। ईशा ने अपने खेल से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। ईशा आचार्य का 12 अगस्त को झुंझुनूं में हुए ट्रायल में चयन हुआ है। आगामी 25 से 28 अगस्त को तमिलनाडु में इस चैंपियनशिप का आयोजन होगा। बता दें कि इसके इससे पहले भी 2022 में ईशा आचार्य केरल के कोच्चिकुडी में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वह अब तक तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं अब वह चौथी बार करेगी और वो 8 वीं फुटबाल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं।