Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा ने बौंली बामनवास विधानसभा क्षेत्र से किया आवेदन।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए घोषणा की कि वे बामनवास विधान सभा क्षेत्र के लोगो की मांग और भावना को देखते हुए इस बार बामनवास से विधायक का चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि आज उन्होंने यहां आए केंद्रीय पर्यवेक्षक को टिकट के लिए अपना आवेदन भी दे दिया है।
मीणा की इस घोषणा के पत्रकारों के सवाल के जवाब में केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि ये जरूरी नही है कि वर्तमान विधायको के टिकिट नही कट सकते। पर्यवेक्षक ने कहा की कांग्रेस हाई कमान ने मुझे यहा पर्यवेक्षक बना कर भेजा है, मेरे पास 8 विधान सभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी है,आज सवाई माधोपुर जिले की चारो विधान सभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमे सबको मिलकर सरकार की नीतियों और जन हित के जो कार्य सरकार ने किए हैं उनको घर घर जाकर लोगो को बताना है,और पुनः राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लिया है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कहा की उनसे आज जिले के कार्यकर्ता ग्रुप में और अलग अलग मिले थे मेने सभी से सरकार के काम काज और विधायको की क्या स्थिति है के बारे में विस्तार से जानकारी ली है,उन्होंने कहा की उन्हें जो फीड बैक मिला है वे हाई कमान को अपनी रिपोर्ट में सारी जानकारी देंगे।
इस बीच जिला कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह गुर्जर ने कहा की वे आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सरकार की पुनः वापसी हो इस सोच के साथ जिले का दौरा कर ब्लाक और मंडल स्तर पर बैठके कर रहे है,उसी कड़ी में आज यहां भी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था।
विश्वशनीय सूत्रों से जो जानकारी मिली और सर्किट हाउस के गलियारे में जो चर्चा थी उसमे सामने आया की अधिकांश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सवाई माधोपुर विधायक की जमकर शिकायते की ओर किसी नए चहरे को टिकट देने की मांग की ।पर्यवेक्षक से मिले अधिकांश लोगो ने विधायक पर वास्तविक कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया,कुछ लोगो ने बोला बताया की अल्पसंख्यक और भी जिले में कर्मठ कार्यकर्ता है उन्हे भी टिकट दिया जा सकता है,कुछ लोगो ने डाक्टर मुमताज के लिए ही सीधी टिकट की मांग कर दी जब की कुछ वरिष्ठ लोगो ने किसी भी मीना समाज के व्यक्ति को टिकट देने की मांग की बताई।हालाकि केंद्रीय पर्यवेक्षक ने साफ तौर पर ये नही कहा कि किस का टिकट कटेगा और किस को मिलेगा पर पहले नमोनारायण मीणा ने खुद बामनवास से टिकट मांग चुनाव की घोषणा करदी और कांग्रेशियों ने माधोपुर विधायक की शिकायते करने की घटना से ये लगता है,की गंगापुर सिटी को छोड़ जिले के तीन टिकट इस बार बदल सकते है,पर ये चर्चा भी दम रखती है,की सारे टिकट बदल सकते है पर माधोपुर के टिकट में किसी सूरत में बदलाव संभव नही है।
ये तो वक्त ही बताएगा कोन कहा से अपना भाग्य आजमाएगा।

Don`t copy text!