वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज जिले की समस्त ब्लॉक पर विभिन्न गतिविधियां जिसमें वीरों का वंदन, पंच प्रण की शपथ, ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान आदि का आयोजन किया गया। आज वीरो के वंदन हेतु समस्त ब्लॉक स्तर पर शिलाफलक् लगाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वही समस्त ग्राम पंचायत से अमृत कलश को ब्लॉक स्तर पर लाया गया जहाँ ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायत की मिट्टी को एक कलश में एकत्रित किया गया जो ब्लॉक स्तर से दिल्ली जाएगा। इस कार्यक्रम में माटी को हाथ में लेकर पंच प्रण की शपथ ली गयी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ब्लॉक चित्तौडगढ़ का कार्यक्रम मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में किया गया कार्यक्रम में ब्लॉक विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कंवर की अध्यक्षता में शीला फलक्कम का अनावरण किया गया साथ ही सभी ग्राम पंचायत से आई मिट्टी के कलश को ब्लॉक के एक कलश में एकत्रित किया।कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गड़ से प्रफुल्ल जायसवाल एवं भारत बारेठ उपस्थित रहे। वही ब्लॉक डुंगला में स्वयंसेवक श्वेता सामर, कपासन में स्वयंसेवक धर्मराज जाट, भुपालसागर में स्वयंसेवक विकास भील, राश्मी ब्लॉक में युवा मंडल अध्यक्ष शुभम सुखवाल उपस्थित रहे।