Invalid slider ID or alias.

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 272 छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति, भारतीय संस्कृति सहित विविध विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम की शुरुआत एम एकेडमी के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के साथ की। इसके पश्चात कालीका ज्ञान केंद्र प्रतापनगर ने देशभक्ति नृत्य, वेलोसिटी स्कूल ने महिला शक्ति, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोई खेड़ा ने योग, लोटस एकेडमी ने देशभक्ति, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाड़ी लोहार ने किसान, ऐ के सी ने भारतीय संस्कृति, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषार्थी ने गरवी गुजरात, महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन ने देशभक्ति, सेंट्रल एकेडमी ने विजयी भव, डीपीएस निंबाहेड़ा ने माइम आर्ट, विद्यादीप स्कूल ने रानी लक्ष्मीबाई, अरावली साइंस एकेडमी ने देशभक्ति, दिवाकर पब्लिक स्कूल ने भारतीय संस्कृति तथा नीरजा मोदी स्कूल ने देशभक्ति विषय पर अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर पीयुष समारिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहट, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्रा, अभिभावक और आमजन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!