वीरधरा न्यूज़। जाशमा@श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। लाभार्थियो को मालूम ही नही मोबाइल कोन दे रहा यह बात पुर्व विधायक शंकरलाल बैरवा ने स्थानीय पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभाकक्ष में राजस्थान सरकार की मोबाइल वितरण योजना के दौरान कही।
सोमवार को मोबाइल वितरण योजना में आकोला के गुड्डा व सुरताखेडा की महिला लाभार्थियो ने भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा, उपखण्ड अधिकारी अमिता मान, प्रधान हेमेन्द्रसिंह राणावत, विकास अधिकारी देवीलाल बलाई व सुचना सहायक नानूराम यादव, पंचायत समिति सदस्य सूरेश गाडरी,चमन खटीक, मुकेश गाडरी, सत्यनारायण अहीर, ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद गुर्जर,बुंल सरपंच सोहनलाल गुर्जर, मुकेश टांक सहीत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान पुर्व विधायक शंकरलाल बैरवा ने महिला को पुछा की आपको जो मोबाइल फोन मिल रहा है यह फोन कोन दे रहा है तो महिला ने बताया मूझे नहीं मालूम जिससे नाराजगी जाहिर करते हुए बैरवा ने उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराया व जिला कलेक्टर से इस बारे में बात कर लाभार्थियो को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।साथ ही पुर्व विधायक बैरवा ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस योजना के बारे मे बात कर स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी मोबाइल वितरण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से की जाने हेतू चर्चा की जायेगी। सरकार की योजना का लाभार्थियो को मालूम नहीं होना बहुत ही गंभीर बात है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी के अधीन कार्यरत विभागीय कर्मचारियों को इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लाभार्थियो को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी देनी चाहिए।