Invalid slider ID or alias.

पीएलडीबी किसान मिलन समारोह का साँवरिया जी मे हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।भूमि विकास बैंक चित्तौड़गढ़ के नवनिर्वाचित संचालक मंडल व बैंक से जुड़े किसानों का मिलन समारोह सोमवार को सांवरिया जी में आयोजित हुआ।
होटल दौलत पैलेस में हुए इस भव्य आयोजन में किसानों को बैंक की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। बैंक के चेयरमैन व पूर्व विधायक बद्री लाल जाट द्वारा सभी पदाधिकारियों व अतिथियों स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाट ने कहा कि बैंक के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए हम सब संकल्पित हैं। बैंक राजस्थान में प्रथम स्थान पर है और रहेगा‌। सचिव सौरभ शर्मा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ बैंक वसूली में राजस्थान में सबसे आगे रहा है और सरल प्रक्रिया मे कम ब्याज पर ऋण दिया जाता हैं। बैंक के उपाध्यक्ष मदन गोपाल धाकड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के पश्चात कैलाश चंद्र जाट सोनरडा द्वारा स्नेह भोज का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओसवा,ल चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, राजसमंद जिला प्रमुख रत्नीदेवी जाट, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व जिला प्रमुख भेरू सिंह चौहान, भोपाल सागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, मंदिर मंडल के पूर्व चेयरमैन कन्हैया दास वैष्णव, जिला परिषद सदस्य गब्बर सिंह, पूर्व चेयरमैन सतनारायण शर्मा सहित बैंक के डायरेक्टर सीताराम अहीर, पहलाद गुर्जर, भंवर लाल जाट, भगवान लाल अहीर, मदनलाल इंदिराबाई कुमावत, केसरबाई जाट, नारायण भील, भगवान लाल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Don`t copy text!