वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के मुझवा में दो हजार लीटर दूध क्षमता वाले नवीन बीएमसी का उद्घाटन समारोह महिला ग्राम विकास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पशुपालक अच्छी नस्ल के कम पशु रखकर उनके अच्छे खानपान एवं रखरखाव से ज्यादा मुनाफा कमाए। साथ ही समिति के माध्यम से दूध विक्रय करते हुए समिति की सदस्यता ग्रहण कर संघ द्वारा समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को दी जाने वाली सभी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाएं। जगपुरा ने विशेष तोर पर महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि परिवार में महिलाएं सभी प्रकार की बचत कर घर को सुचारू रूप से चलाती है, इसलिए पशुपालन से प्राप्त होने वाली आय पर भी महिलाओं को समिति पर दुग्ध विक्रय कर हिसाब स्वयं को रखना चाहिए जिससे उनका परिवार अपनी आमदनी बढ़ा सके एवं बचत हो सके। जगदीश टेलर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बड़ी सादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट राशन डीलर संघ जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, मुन्नालाल मेघवाल, आसावरा मंडल अध्यक्ष जसराज कुमावत, यू.कां. जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, विधानसभा अध्यक्ष गोपाल जणवा, शांतिलाल, डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना,मदन जणवा, केवलपुरा सरपंच प्रकाश, श्याम सिंह, हरीश जणवा, भेरूलाल अहीर, अशोक टेलर, डालचंद धाकड़ एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।