भदेसर-राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 5 से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सालवी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में खेलों की तैयारी का जायजा लिया।
वीरधरा न्यूज़। भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 5 अगस्त से 10 अगस्त तक समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ आयोजित किये जाएंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में खेलों की तैयारी से संबंधित जायजा लेकर जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक भदेसर में ग्रामीण ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए 169 गांवों के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना पंजीयन कराया है। सर्वाधिक पंजीयन ग्राम पंचायत मंडफिया में 52 टीम के 478 खिलाड़ी, इसी तरह ग्राम पंचायत नपावली में 50 टीमों के 452 खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। संपूर्ण ब्लॉक में कबड्डी में 139, शूटिंग बॉल में 29, टेनिस बॉल क्रिकेट में 110, खो- खो में 44, वॉलीबॉल में 112, फुटबॉल में 37, रस्साकस्सी में 69 ,कुल 540 टीमों के 6030 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवाया है।सीबीईओ सालवी ने ब्लॉक के समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मिनट- टू -मिनट गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय अवधि में पूर्ण समन्वय के साथ सफल आयोजन के बारे में निर्देश प्रदान किए हैं।