राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ शनिवार से जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलो का जिला स्तरीय शुभारंभ शनिवार को प्रातः 9.30 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। इसे लेकर जिला कलक्टर पीयूष समारिया के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। खिलाड़ियों और आमजन में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। इनके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 7 तथा शहरी क्षेत्रों में 9 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 में संपूर्ण जिले में 299 ग्राम पंचायतों में कल ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज होगा। उसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत का एक कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर बृहत रूप में किया जाएगा, जिसमें कुल 95504 खिलाड़ियों का टीमों में चयन किया गया है। इनमें पुरुष-महिला वर्ग में कबड्डी की 2675 टीमे, शूटिंग बॉल में 259, टेनिस बॉल क्रिकेट में 1288, खो-खो में 912, वॉलीबॉल में 896, फुटबॉल में 341 व रस्साकस्सी में 1586 टीमों का गठन किया गया है, जो अपनी अपनी ग्राम पंचायत में खेल का प्रतिनिधित्व करेगी।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ मे 6 क्लस्टर मे 6216 पुरूष व 4310 महिला कुल 10526 का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिसमें कबड्डी में महिला की 41 टीमे व पुरूषों की 105 टीमे, टेनिस बॉल क्रिकेट में 16 टीमे महिला व 142 टीमे पुरुष, खो-खो में 185 टीमे महिला व 126 टीमे पुरूष, वॉलीबॉल में 47 टीमे महिला व 126 टीमे पुरूष, फुटबॉल में 18 टीमे महिला व 37 टीमे पुरुष, बास्केटबॉल में 17 टीमे महिला व 29-टीमे पुरुष, एथलेटिक्स (100मी.) में 92 महिला व 104 पुरुष (200मी.) में 27 महिला व 52 पुरुष, (400मी.) में 18 महिला व 37 पुरुष टीमों का गठन किया गया है।
चार चरणों में होगा आयोजन
राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल चार चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण में 5 से 10 अगस्त तक ग्राम पंचायत और नगर में वार्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे चरण में 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इसी प्रकार तीसरे चरण में 1 से 6 सितंबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं तथा चौथे व अंतिम चरण में 15 से 18 सितंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। खेलों के आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा राज्य सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा। खेलों में हर विजेता को मेडल भी प्रदान किया जाएगा।