Invalid slider ID or alias.

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की शिक्षा बचाओ यात्रा कलेक्ट्रेट पर मानव श्रृंखला बनाकर, प्रदर्शन कर किया सद्बुद्धि यज्ञ।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला मंत्री प्रकाशचन्द्र बक्षी ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत के नेतृत्व में व पर्यवेक्षक प्रदेश महिला सह संगठन मंत्री सुशीला जाट के आतिथ्य में शिक्षा बचाओ यात्रा मेजर नटवर राउमावि से प्रारम्भ हुई। हाथों में मांगों की तख्तियाँ लेकर शास्त्रीनगर चैराहे होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच कर मानव श्रृखंला बना, नारे बाजी करते हुए राज्य सरकार का विरोध प्रदर्शन किया। इसके पश्चात् मंत्रोचार के साथ सद्बुद्धि यज्ञ कर जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में स्थानांतरण प्रतिबंध हटाने, बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, वेतन विसंगतियों का निराकरण करने, 8,16, 24 एवं 32 पर एसीपी का लाभ देने, एनपीएस फंड की जमा राशि देने व जीपीएफ 2004 के खाता नंबर जारी करने, परिवीक्षा अवधि एक वर्ष करने, ऑनलाइन कार्यों हेतु मासिक इंटरनेट भत्ता तथा एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराने, सेवानिवृत्ति पर उपार्जित अवकाश व निर्धारित वृद्धि किये जाने, संविदा आधारित नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने, स्टाफिंग पैटर्न लागू कर पदों का सृजन करने सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक शांतिलाल जागेटिया, जिला संगठन मंत्री रमेशचन्द्र पुरोहित, जिला सभाध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली, उपसभाध्यक्ष कमलेश कुमार उपाध्याय, उदयलाल अहीर, जिला महिला संगठन मंत्री दीपिका झाला, राजस्थान राज्य कर्मचारी महांसघ के जिला महामंत्री भंवरसिंह गौड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेशदत्त व्यास, जिला कोषाध्यक्ष नर्बदाशंकर पुष्करणा, जिला अतिरिक्त मंत्री राजेन्द्र व्यास, जिला सचिव हमीर सिंह, गोपाललाल व्यास, नाथुलाल डांगी, मुकेश त्रिपाठी, चित्तौड़गढ़ उपशाखा अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राणावत, मंत्री रामलक्ष्मण त्रिपाठी, बेगूं के निर्मल कुमार खटाणा, मंत्री प्रवीण राव, डूंगला के पूरणमल लौहार, कमलेश चैधरी, बड़ीसादड़ी उपशाखा मंत्री गोपाललाल टेलर, गंगरार अध्यक्ष भेरूलाल गंधर्व, मंत्री रतनलाल जांगिड़, भदेसर के अध्यक्ष सुनिल भारद्वाज, मंत्री शंकरलाल भांबी, निम्बाहेड़ा के गोपाल तिवारी, राशमी के गोपाल लाल जाट, भूपालसागर के अध्यक्ष सुबेसिंह, मंत्री महेश शर्मा, कपासन के अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास, मंत्री शांतिलाल, मुबारक खान, ओमप्रकाश छीपा, कालुलाल रायका, अर्जुनदेव सिंह, गोपाल लाल शर्मा, नवीन कुमार सारथी, योगेन्द्रपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह सोलंकी, सुनिल परिहार, रणजीत राय, ओमप्रकाश शर्मा, वरदीसिंह मीणा सहित सैंकड़ों की संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!