गंगरार-महिला की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, मुआवजे की मांग को लेकर गंगरार टोल पर धरने पर बैठे लोग।
वीरधरा न्यूज़। गंगरार@कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखण्ड क्षेत्र के जोजरो का खेड़ा के समीप टोल टैक्स पर मंगलवार को सुबह से ही लोग एकत्रित होने लगे। लोगों ने इस घटना को लेकर अपना विरोध प्रकट किया एवं मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। जहा भील समाज के लोग एक करोड़ के मुआवजे की मांग की साथ में परिवार में से एक व्यक्ति को टोल पर नौकरी लगाने की मांग की, वही ठेका कंपनी के ठेकेदार ने 5 लाख रुपए मुआवजे देने की बात कही, जिस पर भील समाज के लोग अपनी मांग को लेकर अडे रहे। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा होने लगी और वार्ता का दोर जारी रहा। वहीं दूसरी ओर मृत महिला का शव भीलवाड़ा एम जी हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया। लोगों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक न तो शव का पोस्टमार्टम होगा और न ही मृत महिला का शव हम लेने को तैयार है।
भील समाज के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेका कर्मी के नेतृत्व में साफ सफाई कर्मी स्वरूपगंज के समीप सड़क पर साफ सफाई का कार्य कर रहे थे उसी दौरान चित्तौड़ की तरफ से एक ट्रेलर तेज गति से आया और मौके पर काम करने वाले लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। उस दौरान लीला पत्नी भगवान लाल भील उम्र 30 वर्ष निवासी मुरलिया गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज हेतु मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल भीलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में ग्रामीण लोगों को जानकारी मिली जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। वही इस घटना के दौरान शोभालाल पुत्र, राजू लाल एवं भेरी को भी चोटें आई।
दोपहर करीब 2 बजे बाद दोनों पक्षों के बीच पुनः बातचीत हुई। जिसमें 15 लाख रूपये मुआवजा देने पर सहमति बनी।
तब जाकर लोगों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
इस दौरान गंगरार थानाधिकारी रूप सिंह, तहसीलदार गजराज मीणा सहित पुलिस प्रशासन के जवान मौके पर मौजूद रहकर घटनाक्रम पर अपनी नजरें जमाए रखे थे
इस अवसर पर भील विकास समिति के जिला अध्यक्ष गोपाल भील, पूर्व प्रधान शक्ति सिंह, पूर्व सरपंच लादू लाल पंवार, श्याम सिंह, नंदलाल देवीलाल कमलेश मुकेश सहित बड़ी तादाद में भील समाज के लोग उपस्थित थे।