वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन ने निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया । सन्गठन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश पंडित ने बताया कि मास्क वितरण के दूसरे दिन मालवीय नगर विधानसभा में मास्क वितरित किए गए। मालवीय नगर की कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा और वार्ड नंबर 141 के पार्षद महेंद्र हिंगोनिया ने मास्क वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की । इस दौरान मालवीय नगर की झालाना कच्ची बस्ती , बैरवा कॉलोनी , मूर्ति कला कॉलोनी , मनोहरपुर कच्ची बस्ती, जवाहर सर्किल आदि जगह पर मास्क वितरित किए गए। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा सपोटरा ने बताया कि सगठन के द्वारा पाँच दिनों तक निशुल्क मास्क वितरण करने का कार्यक्रम रखा जा है जिसमे पहले दिन विधाधर थाना इंचार्ज वीरेंद्र कुरील के हाथों पोस्टर का विमोचन करके विधाधर नगर , हरमाड़ा कच्ची बस्ती, मदीना कॉलोनी झोटवाड़ा , सीकर रोड, मुरलीपुराआदि जगह मास्क वितरण किये गए ।
इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी विष्णु सिंह नरूका मनीष शर्मा, प्रदीप चाहर , विष्णु पटेल आदि मौजूद रहे ।
Invalid slider ID or alias.