Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-एक ही दिन में 5 आपात मामलों में रक्तदान कर दिया जीवनदान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। जिले के सबसे बड़े अस्पताल श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार को रक्त की भारी किल्लत होने के कारण मरीजों व उनके परिजनों को आपात स्थिति में जूझना पड़ा। जिसकी जानकारी मिलने पर भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन द्वारा अलग-अलग प्रकार के रक्त समूह वाले 5 रोगियों को आपात स्थिति में रक्त उपलब्ध करवाया गया।
भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही जिला चिकित्सालय में रक्त की भारी कमी के चलते मरीजों के परिजन परेशान हो रहे थे और रक्तदाताओं से सम्पर्क कर रहे थे। ऐसे में कुछ मरीजों के परिजनों ने उनसे सम्पर्क किया। जिस पर भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन से जुड़े पुलिसकर्मी निर्मल खटीक, पुलिसकर्मी  राजेश मीणा, ठेकेदार रतन बैरवा, नर्सिंगकर्मी राजेश बैरवा और फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज कुमार बैरवा ने तुरन्त ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। जिससे सुगना जाट को ए पॉजीटिव, मुंशी खान को बी पॉजीटिव, नानी बाई खटीक को ए पॉजीटिव, ओमप्रकाश को एबी पॉजीटिव, हीरा बाई को ए पॉजीटिव रक्त उपलब्ध हो सका। आपातकाल में रक्त मिलने पर मरीज के परिजनों ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!