Invalid slider ID or alias.

आकोला में शनिवार को दिनभर बूंदाबांदी बरसात मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार- राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षाएं स्थगित।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। शुक्रवार रात से शुरू हुआ बरसात का दौर शनिवार को भी दिनभर रूक – रूककर कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी के रूप में जारी रहा। इससे वातावरण में ठण्डक घुल गई लेकिन उमस से जन जीवन बैचन रहने लगा। प्रशासन अलर्ट के बाउजूद तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तूफान का असर नहीं दिखा।तेज हवाओं और बारिश के बीच आकोला व आसपास क्षेत्र में बरसात व बूंदाबांदी का दौर चलता रहा।
भूपालसागर पंचायत समिति क्षेत्र का मात्र एक राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा सेंटर आकोला में 10 वी व 12 की परीक्षाएं चल रही थी, मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 16 जून से 18 जून 2023 की अवधि में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के राजस्थान में पहुंचने की सम्भावना के परीणाम स्वरूप तेज हवाओं के साथ आँधी तूफान एवं भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इस कारण राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल , जयपुर की दिनांक 17 जून शनिवार एवं 19 जून को आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएँ स्थगित की गई। 17 जून को होने वाली संशोधित तिथि 26 जून व 19 जून होने वाली जो संशोधित तिथि 27 जून को होगी।

Don`t copy text!