वीरधरा न्यूज़। डुंगला@ श्री ऋषभ जैन।
डूंगला। विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये क्षेत्र के किशन करेरी व बड़वाई तालाब पर बुधवार को पर्यावरण प्रेमियों की बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी।
जिले में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो चुका है ऐसे में विश्व भर से आने वाले पक्षियों के प्रति जागरूकता एवं वन्यजीव प्रेमियों की रूचि को देखते हुए उपखण्ड में स्थित किशन करेरी एवं बड़वाई तालाब पर ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी की ओर से ऑन स्पॉट बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से होगा। इस प्रतियोगिता में संभाग भर के फोटोग्राफर भाग लेंगे।
किशन करेरी के पर्यावरण प्रेमी भेरूलाल पुरोहित व राधेश्याम धाकड़ ने बताया कि बुधवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक पक्षियों का फोटो खींचो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी एवं साथ ही जिले एवं क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों की कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की जाएगी। इस फोटो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक पर्यावरण प्रेमी को अपने कैमरे के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। इसके लिए इसी दिन प्रातः 8 बजे तक स्थानीय सोसाइटी में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया जाएगा। डीएफओ सुगनाराम जाट समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही प्रतियोगिता के निर्याणक जिले के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर व पक्षी प्रेमी उज्ज्वल दाधीच होंगे जो श्रेष्ठ फ़ोटो का चयन करेंगे। इस दिन पर्यावरण प्रेमियों को सशुल्क घुड़सवारी का भी अवसर मिलेगा।
Invalid slider ID or alias.