Invalid slider ID or alias.

स्मृति वन मे बैठक कर अव्यवस्थाओं पर की चर्चा स्मृति वन में हो रही अव्यवस्थाओं को देखते हुए क्षेत्रवासी बनाएंगे समिति।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।क्षेत्रीय पार्षद अविनाश शर्मा ने बताया कि गांधीनगर मित्र मंडल के आह्वान पर जन जाग्रति अभियान के तहत आज दुर्ग की तलहटी में बने स्मृति वन में हो रही अव्यवस्था और बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों को देखते हुए सभी क्षेत्रीय वरिष्ठों और युवाओं ने आज बैठक की।
बैठक में गांधीनगर मित्र मंडल के संरक्षक कमलेश पुरोहित ने कहा कि निर्मल स्मृति वन क्षेत्र में बड़े उपवन की आवश्कता को देखते हुए एक सुंदर विचार था, जो की वन विभाग और नगर विकास प्रन्यास के सामूहिक प्रयासों से एक सुंदर रचना बननी थी। लेकिन आपसी तालमेल व प्रशासनिक लापरवाही के कारण उपवन सुविधा की जगह दुविधा बनता जा रहा है।
बैठक में वरिष्ट गोविन्द सिंह, मनोहर गेलडा, रामसिंह, शिव शर्मा, लक्ष्मीलाल, गोपाल आदि ने कमियां बताते हुए सुझाव दिए
कि स्मृति वन में व्यवस्था में कमी होने वजह से लगे उपकरण आज जर्जर अवस्था में है, जो पथ चलने के बनाया था वो अब झाड़
से लिप्त हो गया है।
जो बैठने के लिए कुर्सियां बनाई थी वो भी सामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई ,जो लाइट लगी थी वो भी और जो पानी के पाइप लगे थे वो भी तोड़ दिए, जिससे लगातार लग रहे सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है।
स्मृति वन में लगातार बढ़ रहे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को देखते हुए इसके उपर रोक लगाने हेतु प्रशासन से मांग है की सुरक्षा को देखते हुए चौकीदार की व्यवस्था की मांग रखी।
बैठक में दिनेश गौर,राध्येश्याम काबरा, मदन लाल,विजय सिंह शक्तावत, जगदीश शर्मा,राजू,रवि सोनी और युवाओ मे लोकेश, अमन गारू,अक्षय, विनोद ने सुझाव देते हुए बच्चो के लिए झूलो के आसपास रख रखाव और वाटिका बनाने कि मांग रखी।

Don`t copy text!