Invalid slider ID or alias.

डूंगला – पदमपुरा के रहने वाले देवर भाभी के बीच हुए झगड़े के बाद जलती झाड़ियों में फेंकने से शरीर जुलसा उदयपुर रेफर।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला।मंगलवाड़ एसएचओ चंद्रशेखर किलानिया ने बताया कि प्रार्थीया ललिता देवी पत्नी रतनलाल अहीर निवासी पदमपुरा तहसील डूंगला ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि मुझ प्रार्थीया व मेरा पुत्र तनिष्क उम्र 15 साल दोनों किसी काम से मेरे नौहरे में गये और मेरे नोहरे के पास में ही मेरे देवर उदयलाल पिता शंकरलाल अहिर का नोहरा है। मेरे देवर के नौहरे में पहले से हम सलाह होकर उदयलाल उसकी माता मांगीबाई पति शंकरलाल अहीर बहीन रामूबाई, माया सभी घात लगाकर बैठे थे। और हम दोनों को आता देख सभी मुल्ज़िमान नें मेरे नौहरे मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और हमारे आडे फिर गये, बिना कुछ बात किये मेरे व मेरे पुत्र के उपर जानलेवा हमला कर दिया। और मेरे व मेरे पुत्र के उपर धारदार हथियार से वार किया। हथियार व लठ से मारपीट की और मेरे कपड़े फाड़ दिये। तथा मेरी पहनी हुई रकम छीन ली। मारपीट से मैं व मेरा पुत्र बेसुध होकर गीर गये, जिस पर मेरे नोहरे के पास में पढ़ी काटे की झाड़ियों मे सभी मुल्जिमान ने झाड़ीया व लकडीया इकट्टी कर उसमें आग लगा दी और मुझे उठा कर जलती हुई आग में फेंक दिया। मुझे तेज आग की वजह से आभास हुआ तो मेने मेरे हाथ उदयलाल का शर्ट आया तो मेने पकड़ लिया जिससे वो भी मेरे साथ जलती आग मे आ गया और पुनः उदयलाल भाग कर निकल गया और मेरे को जलती आग में फेंक दिया। जिससे मेरा आधा शरीर जल गया और मेरे चिल्लाने से आस पास के लोग आये व मुझे बचाया तथा मेरा पीहर मेरे ससुराल के पास होने से मेरे पीहर पक्ष के लोग व आस पास के लोगों ने आकर मुझे बचाया। उक्त मारपीट में मेरे पुत्र के सर मे धारदार हथियार से वार किया जिससे उसके सीर व हाथ व पीठ पर गहरी चोटे आई है और बिच बचाव करने आये लोगो के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी, ये सभी मुल्जिमान योजनाबद्ध तरीके से जान से मारने की नियत से हमारे उपर हमला किया। समय पर लोगों ने हमें बचाया वरना मुझे व मेरे पुत्र को जान से खत्म कर देते।
अतः उक्त प्रकरण में कानूनी कार्यवाही कर मुल्जिमान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करवावे।
प्रार्थीया की रिपोर्ट के आधार पर एसएचओ मंगलवाड़ द्वारा कार्यवाही करते हुए एएसआई बलवंत सिंह को हॉस्पिटल भेजा जहाँ पर घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को उदयपुर रेफर किया गया। प्रार्थीया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Don`t copy text!