वीरधरा न्यूज़। बड़ीसादड़ी@ श्री राम सिंह मीणा रघुनाथपुरा।
बड़ीसादड़ी।भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग व सहयोगी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के सयुंक्त तत्वाधान मे संचालित राष्ट्रव्यापी जन सुरक्षा अभियान बैंकिंग जागरुकता से संबधित मनी वाइज परियोजना कार्यक्रम के दौरान क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत पायरी के लालपूरा गांव के नरेगा साइट पर जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वित्तीय साक्षरता केंद्र बड़ीसादड़ी के सेंटर मैनेजर सोहन लाल मीणा ने सुरक्षित लेनदेन, बीमा,पेंशन, बचत, ग्राहक शिकायत एवं निवारण, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, योजना बैंकिंग लोकपाल व अन्य सरकारी बैंकिंग से जुड़ी योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
शिविर मे नरेगा मेट केशू राम मीना, देवनारायण, मुकेश, नानु सिंह मोहन सिंह धन सिंह कैलाश सिंह आशा सहयोगीनी गीता देवी, शांति बाई कमला मीरा बाई व अन्य बहुत सारे महिला पुरुषों ने भाग लिया अंत मे सभी ने आम जनता को जागरुक करने के लिए क्रिसिल फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार प्रकट किया।