वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की मंशा के अनुसार गरीब किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करके किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर कैंप 2023 की शुरुआत की गई इसी क्रम में ब्लॉक गंगरार की ग्राम पंचायत बोलो का सांवता में आयोजित शिविर में कृषक कमली, भगवानलाल, रतनलाल, श्यामलाल पिता मेघा भील निवासी ऐरा, इन चारों भाई बहनों के लिए यह कैंप एक सौगात लेकर के आया। चारों भाई बहनो के पिता के नाम की कृषि भूमि ग्राम ऐरा, पटवार हल्का बोलो का सांवता में स्थित है। चारों भाई-बहन लंबे समय से अपने पिता की जमीन में हिस्से-बंटवारे के लिए झगड़ रहे थे। कई बार बंटवारे का प्रयास किया परंतु एकमत नहीं होने तथा ज्यादा जानकारी नहीं होने से इनका यह कार्य अटका रहा। इससे परिवार में यह विषय मनमुटाव, कलह एवं परेशानी का कारण बन गया। सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। राहत की कहीं उम्मीद नजर नहीं आ रही थी तभी किसी परिचित ने इन्हें प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविर में जाने की सलाह दी जिस पर अमल करते हुए ये किसान शिविर प्रभारी रामसुख गुर्जर के पास अपनी परिवेदना लेकर पहुंचे, शिविर प्रभारी द्वारा इन कृषको की पीड़ा को सुनते और समझते हुए तुरंत उनका कार्य करने को कहा गया। तहसीलदार गजराज मीणा, गिरदावर बृजेश सिंह, पटवारी प्रमोद कुमार ने आवश्यक कार्यवाही कर हाथों हाथ हिस्सा बंटवारा कर, उसे ऑनलाइन करवा कर राहत प्रदान की। कृषक परिवार ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि अब उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। इस प्रकार यह प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर कई परिवारों के लिए खुशियों की सौगात लेकर के आ रहा है।
शिविर मैं कई प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं का, जनता ने भरपूर लाभ लिया। ग्राम पंचायत द्वारा शिविर में आए सभी अधिकारी कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई । शिविर में तहसीलदार गजराज मीणा, बीडियो खूबचंद खटीक, विधायक निजी सचिव राजू राइका, सरपंच प्रतिनिधि कूकाराम रेगर, पूर्व सरपंच शंभूलाल राइका सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।