Invalid slider ID or alias.

क्षतिग्रस्त पुल को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।

गंगरार। बोलो का सांवता ग्राम पंचायत व बोरदा ग्राम पंचायत को जोड़ने का एकमात्र पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण लोगों ने महंगाई राहत कैंप में पहुंचकर उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार गजराज मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण लोगों ने बताया कि आज से एक वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व मे बने हुए पुल के स्थान पर एक नए पुल का निर्माण किया गया। नवनिर्मित पुल 2 माह बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया। पुल की दीवारों मे दरारे आ गई तो पुल जमीन में धस गया। जिससे वाहन चालकों को पुल से गुजरते वक्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही बरसात का मौसम प्रारंभ होने वाला है और इस पुल के समीप ही बोरदा डैम स्थित है। ऐसे में पानी की आवक आने से यह पुल कभी भी धराशाही हो सकता है एवं अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। अनहोनी घटना से पूर्व इस पुल की सुध लेकर निर्माण कार्य करवाया जाए।
इस अवसर पर रामचंद्र रैगर, रतनलाल,डालचंद,बालू राम रायका, मोहन लाल,राजू, मदनलाल, रतनलाल, महावीर, कालू लाल, सांवरिया, कमलेश सहित बड़ी तादाद मे ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!